माडर्न जेल में पांच विचाराधीन कैदी से नौ मोबाइल बरामद

थेह कांजला स्थित माडर्न जेल में तलाशी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:38 PM (IST)
माडर्न जेल में पांच विचाराधीन कैदी से नौ मोबाइल बरामद
माडर्न जेल में पांच विचाराधीन कैदी से नौ मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थेह कांजला स्थित माडर्न जेल में पांच विचाराधीन कैदी से नौ मोबाइल, पांच सिम, सात बैटरियां, दो डाटा केबल व एक चार्जर बरामद हुआ है। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सहायक सुपरिटेंडेंट अमृतपाल सिंह व सुच्चा सिंह ने बताया कि वह जेल में पुलिस कर्मियों की मदद से तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल में बंद चीफ अशोना उर्फ प्रिस निवासी उत्तम नगर दिल्ली, सुरिदर कुमार उर्फ मुफ्ती निवासी मकान नं.236 न्यू सराभा नगर अमित विहार जालंधर, विक्रम सिंह उर्फ विक्की निवासी फत्तोवाल हितार फिरोजपुर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी रुढ़का कला गोराया जालंधर व मुद्दसर निवासी माई चक्क जम्मू कश्मीर से नौ मोबाइल, पांच सिम, सात बैटरियां, दो डाटा केबल व एक चार्जर बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। थाना कोतवाली पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत के आधार पर सभी आरोपितों के केस दर्ज कर लिया है।

10 ग्राम हेरोइन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सीआईए स्टाफ के एसआइ रमन कुमार ने बताया कि वह पुलिस कर्मियों के साथ गश्त के दौरान सरकारी हाई स्कूल बादशाहपुर के समीप मौजूद थे। बादशाहपुर डेरे की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देख कर पीछे की तरफ मुड़ने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मेहताब सिंह निवासी गांव बूट बताया। तलाशी लेने पर उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

chat bot
आपका साथी