सीएए और एनआरसी के विरोध में निकाली मोटरसाइकिल रैली

कपूरथला में मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के विरोध में मोटरसाइकिल रैली निकाली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 01:44 AM (IST)
सीएए और एनआरसी के विरोध में निकाली मोटरसाइकिल रैली
सीएए और एनआरसी के विरोध में निकाली मोटरसाइकिल रैली

जागरण संवाददाता, कपूरथला : बहुजन समाज पार्टी कपूरथला के कार्यकर्ताओं ने सीएए व एनआरसी के विरोध में मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली की प्रधानगी बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रधान राकेश कुमार दातारपुरी ने की। दातारपुरी ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक पहलु पर फेल हुई है। उन्होंने कहा कि सब का साथ, सबका विकास का नारा देने वाली केंद्र सरकार सीएए व एनआरसी जैसे कानून लोगों पर थोप रही है। भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। देश में आर्थिक तंगी के हालात बने हुए है। केंद्र सरकार आरएसएस के इशारे पर देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है, जीएसटी व नोटबंदी के बाद भी न तो आतंकवाद खत्म हुआ व न ही ही करंसी देश से बाहर निकली। इस अवसर पर जसविदर बिट्टा, राम सिंह, करपाल सिंह, गुरदयाल सिधवा, कमल कुमार, दीवान चंद, सतपाल, सुलिदर, प्रिसिपल तरसेम सिंह प्रेमी, प्यारा सिंह, दारा सिंह, बिदर पाल, साधू राम, सतविदर सिंह, हरभजन सिंह, गुरविदर, सिमरू राम व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी