मोहल्ला जैनियां व अरोड़ा रास्ता कंटेनमेंट जोन घोषित

सुल्तानपुर लोधी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सेहत विभाग गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:01 PM (IST)
मोहल्ला जैनियां व अरोड़ा रास्ता कंटेनमेंट जोन घोषित
मोहल्ला जैनियां व अरोड़ा रास्ता कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : शहर के अंदरूनी क्षेत्र में दो मोहल्लों में नौ कोरोना संक्रमित मरीज आने पर सेहत विभाग और प्रशासन ने दोनों मोहल्लों को कंटेनमैंट जोन घोषित करके सील कर दिया है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर लोधी डा. रविदर शुभ ने बताया कि बीते दिनों मोहल्ला जैनियां में एक ही परिवार के चार सदस्य पाजिटिव पाए गए थे जिन्हें घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। इसी तरह मोहल्ला अरोड़ा रास्ता में भी एक ही परिवार के पांच लोग पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दोनों क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित करके सील कर दिए गए हैं। इन मोहल्लों में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना जाना बंद कर दिया है। मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। डा. शुभ ने बताया कि लोग टेस्ट से इन्कार कर रहे हैं जो कि गलत है। अगर शुरुआती लक्षणों में टेस्ट करवाया जाए तो इलाज किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह घर से बाहर न निकलें और मास्क जरूर पहनें। हाथों को बार बार सैनिटाइज करते रहें। दोनों मोहल्लों में पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है। डीएसपी सरवण सिंह बल्ल ने लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पाबंदियां कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लगाई गई हैं जिसमें लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने शहरवासियों से सरकार और सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करवाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी