विधायक ने विकास कार्यो की प्रगति का लिया जायजा

विधायक नवतेज सिंह चीमा ने बीडीओ और पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:16 PM (IST)
विधायक ने विकास कार्यो की प्रगति का लिया जायजा
विधायक ने विकास कार्यो की प्रगति का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : प्रदेस सरकार की ओर से मुहैया करवाई गई ग्रांट से गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए विधायक नवतेज सिंह चीमा ने सोमवार को बीडीपीओ, सरपंचों, ब्लाक समिति सदस्य, पंचायत सचिव, मनरेगा सेक्रेटरी के साथ बैठक की। मीटिग में अलग अलग-गांवों में चल रहे विकास कार्यो के बारे बीडीपीओ सुल्तानपुर लोधी गुरप्रताप सिंह गिल, बीडीपीओ ब्लाक ढिल्लवां शमशेर सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांवों के जारी ग्रांट से हुए विकास कार्यो की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है।

विधायक चीमा ने बताया कि गांवों में 80 प्रतिशत विकास का काम मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने ने कहा कि गांवों को शहरों की तरह छवि प्रदान करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सुल्तानपुर लोधी के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने जितना ग्रांट जारी किया है उतना अकाली दल के कार्यकाल में कभी जारी नहीं की गई। गांवों की सड़कों को 18 फुट चौड़ा करके एलईडी लाईट लगाने में, गलियों में इंटरलाकिग टाइल्स लगाने, पार्क बनाने छप्पड़ों के नवीनीकरन के लिए थापर माडल के ट्रीटमेंट प्लांट, धर्मशाला के लिए ग्रांट आदि कार्य करवाया जा रहा है। बाऊपुर जदीद के 16 गांवों को जोड़ने के लिए पुल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अकाली-भाजपा का अस्तित्व खत्म हो चुका है। दिल्ली में विकास का दावा करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल की सच्चाई का कोरोना महामारी में सामने आ चुकी है। इस मौके पर एडवोकेट जसपाल सिंह धंजू, मार्केट समिति के चेयरमैन परविंदर पप्पा, सरपंच शेर सिंह मसीतां, ब्लाक समिति मेंबर गुरिन्दरपाल सिंह, बलविंदर सिंह टीए, जतिंदर सिंह लाडी प्रधान यूथ कांग्रेस, सरपंच जसपाल सिंह फत्तोवाल, गोलडी धंजू, मनिंदर कौर, बलजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी