विधायक बोले, फगवाड़ा के जिला बनने से लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

विधायक बलविदर सिंह धालीवाल अब फगवाड़ा को जिला बनाने के लिए अथक प्रयास करने जा रहे है। फगवाड़ा जिला बनाओ फ्रंट द्वारा शहर को जिला बनाने के लिए बुलंद की गई आवाज के सार्थक परिणाम सामने आने लगे है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:55 PM (IST)
विधायक बोले, फगवाड़ा के जिला बनने से लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा
विधायक बोले, फगवाड़ा के जिला बनने से लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल अब फगवाड़ा को जिला बनाने के लिए अथक प्रयास करने जा रहे है। फगवाड़ा जिला बनाओ फ्रंट द्वारा शहर को जिला बनाने के लिए बुलंद की गई आवाज के सार्थक परिणाम सामने आने लगे है। इसके तहत दिन ब दिन राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ उद्योगपति, व्यापारी, वकील, डाक्टर, बुद्धिजीवी व आम लोग इसके पक्ष में एकत्रित होने लगे है। सभी ने मिलकर विधायक धालीवाल को ज्ञापन भी सौंपा है। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा हलके के लोग उनका परिवार है और उनकी हर मांग को पूरा करना उनका नैतिक फर्ज है। फगवाड़ावासियों द्वारा फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग उठाई गई है। फगवाड़ा वासियों की इस मांग को पंजाब सरकार तक पहुंचाएंगे। विधायक ने कहा कि इसे लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मिलेंगे और फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग रखेंगे। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा के जिला न होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने काम करवाने के लिए 50-60 किलोमीटर दूर कपूरथला जाना पड़ता है, जबकि फगवाड़ा जिला बनने के सभी मानदंड पूरे करता है। विधायक धालीवाल ने कहा कि वह पूरी तरह से फगवाड़ा वासियों के साथ है। लोगों की इस मांग को पूरी तत्परता के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

chat bot
आपका साथी