विधायक ने विद्यार्थियों को बांटे स्मार्टफोन

फगवाड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:54 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:54 AM (IST)
विधायक ने विद्यार्थियों को बांटे स्मार्टफोन
विधायक ने विद्यार्थियों को बांटे स्मार्टफोन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के तहत सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करने के लिए शनिवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे गए। विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए विधायक धालीवाल ने कहा कि स्मार्टफोन से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संकट के चलते विषम परिस्थितिया पैदा हुई है। बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए स्कूल कालेज बंद है और विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की जरूरतों को समझते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के पहले फेज में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली विद्यार्थियों को मोबाइल फोन वितरित करने की योजना बनाई है ताकि बच्चे घरों में रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। वहीं उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कोरोना महामारी के चलते छात्रों को घर पर रहकर ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने में स्मार्टफोन कारगर साबित होगा। इस मौके पर ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, जगजीवन लाल, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) की प्रिंसिपल मीनू गुप्ता, बलवंत सिंह, गुरशरण सिंह, किरण, सतनाम सिंह, वरिदर शर्मा, दीपक, शाम सिंह, देसराज, सतनाम सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, जगजीवन लाल, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) की प्रिंसिपल मीनू गुप्ता, बलवंत सिंह, गुरशरण सिंह, किरण, सतनाम सिंह, वरिदर शर्मा, दीपक, शाम सिंह, देसराज, सतनाम सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी