पानी के बिल का रेट 50 रुपये प्रति माह करने से लाखों परिवारों को होगा लाभ : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने पानी के बिल का रेट 50 रुपये प्रति माह करने के फैसले का स्वागत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:03 PM (IST)
पानी के बिल का रेट 50 रुपये प्रति माह करने से लाखों परिवारों को होगा लाभ : धालीवाल
पानी के बिल का रेट 50 रुपये प्रति माह करने से लाखों परिवारों को होगा लाभ : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में बिजली बिल और दर्जा चार मुलाजिमों की भर्ती से जुड़े लिए गए अहम फैसलों का विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने स्वागत किया और उन्हें प्रदेश के जनहित में बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले से सीधे तौर पर पंजाब के लाखों आम लोगों को लाभ होगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार की ओर से पंचायतों और नगर कौंसिलों की मोटरों के बिल माफ किए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पंचायतों और नगर कौंसिलों की ओर से लोगों को पानी मुहैया करवाने के लिए बिजली की मोटरें लगाई गई हैं, जिन बिल न भरे जाने के चलते बिजली विभाग की ओर उनके कनेक्शन काट दिए गए थे। मुख्यमंत्री चन्नी सरकार ने इस बिलों को माफ करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ओर से करीबन 1168 करोड़ रुपए का बिजली का बकाया बिजली बोर्ड का जमाया करवाया जाएगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह की सरकार ने पानी के बिल का फ्लैट रेट 50 रुपये प्रति माह करने का ऐलान किया है। विधायक ने कहा कि पहले यह मिनिमम 166 रुपए था। इससे आम लोगों को 70 फीसदी तक का फायदा हुआ है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के अलग-अलग सरकारी विभागों में दर्जा चार मुलाजिमों की रेगुलर भर्ती करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को लाभ होगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से अब अन्य कैडर की तरह दर्जा चार मुलाजिमों जिनमें चपरासी, बेलदार, ड्राइवर आदि शामिल हैं, की भर्ती भी रेगुलर की जाएगी। पहले यह भर्ती ठेके पर की जाती थी। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में चपरासी की पोस्टें तक खत्म हो रही हैं। अगर प्रदेश में अफसर रेगुलर भर्ती हो रहे हैं, तो ड्राइवर और चपरासी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, उप चेयरमैन जगजीवन लाल, सीनियर कांग्रेसी नेता पदमदेव सुधीर व सुनील पराशर, पीपीसीसी सचिव मनीष भारद्वाज, मार्केट कमेटी के सदस्य विनिश सूद, कमल धालीवाल व हनी धालीवाल, कुलदीप सिंह, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान सौरव खुल्लर, पूर्व पार्षद बंटी वालिया, पूर्व पार्षद जतिदर वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल, यूथ कांग्रेस प्रधान करमदीप सिंह कम्मा, जतिदर वरमानी, मनीष प्रभाकर, संजीव, जगजीत बिट्टू, गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सौरव जोशी, युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर, जिला परिषद सदस्य निशा रानी व मीना रानी, गुरजीत पाल वालिया, हर्ष शर्मा, आशु मारकंडा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी