विधायक धालीवाल ने विकास कार्यो की प्रगति का लिया जायजा

विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने मंगलवार को गांव रानीपुर राजपूतां का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:52 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने विकास कार्यो की प्रगति का लिया जायजा
विधायक धालीवाल ने विकास कार्यो की प्रगति का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने मंगलवार को गांव रानीपुर राजपूतां का दौकर कर वहां चले रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। विधायक की ओर से गांव में पानी की निकासी के लिए सीवरेज पाइप लाइन डालने के काम की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि बीते लंबे समय से गांव वासी पानी की निकासी की समस्या से परेशान थे। फगवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दौरान उन्होंने लोगों से वादा किया था वह गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान करवाएंगे। इसी के तहत मंगलवार को गांव में सीवरेज पाइप डालाने के काम की शुरुआत करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि सीवरेज पाइप बिछने के बाद गांव वासियों को लाभ होगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुवाई में पूरी तरह विकास कार्यों को समर्पित है और पंजाब के हर हलके में विकास कार्य प्रगतिशील है। फगवाड़ा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वपक्षीय विकास करवाने के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों को भी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है और पंजाब सरकार के पास गांवों के विकास के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं है। वहीं गांव वासियों ने विधायक धालीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह लोकहित में शानदार काम कर रहे हैं। इस अवसर पर ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह, मीना रानी, विक्की रानीपुर, रिकू वालिया, बुग्गा रानीपुर, पूर्व सरपंच चंदूराम, मोहन सिंह, सोढी रानीपुर, दविदर हंस, विशंभर रानीपुर, अंबी रानीपुर, राजू सुनील आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी