विधायक धालीवाल ने फगवाड़ा की नई अनाज मंडी में शुरू करवाई गेहूं की खरीद

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने फगवाड़ा की होशियारपुर रोड स्थित दाना मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:04 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने फगवाड़ा की नई अनाज मंडी में शुरू करवाई गेहूं की खरीद
विधायक धालीवाल ने फगवाड़ा की नई अनाज मंडी में शुरू करवाई गेहूं की खरीद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने फगवाड़ा की होशियारपुर रोड स्थित नई अनाज मंडी में सोमवार को गेहूं की खरीद का शुभारंभ करवाया। मंडी में किसानों की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के उपरांत विधायक ने बताया कि कोरोना आपदा के बावजूद कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने मंडियों में किसानों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है ताकि उन्हे किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने आढ़तियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही किसानों से अपील भी की कि वे फसल को पकने तथा नमी मुक्त होने पर ही मंडी में लेकर आएं। मंडी में फसल लाने से पहले मार्केट कमेटी दफ्तर फगवाड़ा से टोकन प्राप्त करे तथा बुलाए जाने का इंतजार करे। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि सरकार ने किसानों व मजदूरो की सुविधा के लिये उचित प्रबंध किए है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से किसान की फसल का हर दाना खरीदने की मंजूरी दे दी गई है।

वहीं राज्य में गेहूं की फसलों के खरीद के दौरान किसानों और आढ़तियों की सुविधा के लिए मंडी बोर्ड हेड क्वार्टर में स्थापित किए गए स्टेट कंट्रोल रूम में सभी 22 जिलों के लिए संपर्क नंबर जारी किए है। इससे कोविड-19 के मद्देनजर खरीद कार्यो के दौरान किसानों और आढ़तियों के मसले का तत्काल हल निकाला जा सकेगा। उन्होंने किसानों को मंडी बोर्ड का मोबाइल एप ईपीएमबी डाउनलोड करने के लिए कहा है। इससे मंडियों की गतिविधियों के साथ गेहूं बेचने के लिए ई-पास संबंधी ताजा जानकारी मिलती रहेगी। विधायक ने बताया पंजाब सरकार की ओर से मंडी बोर्ड मोहाली में स्थित हैड क्वार्टर में स्थापित किए गए स्टेट कंट्रोल रूम में विशेष टीम तैनात रहेगी जो कि किसानों, आढ़तियों व अन्य की शिकायतों का निपटारा करेंगी। इस अवसर पर एडीसी राजीव वर्मा, एसडीएम शायरी मल्होत्रा, मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, कांग्रेसी नेता विनोद वरमानी, विनिश सूद, पंडित राम सिंह जोशी,, तेजस्वी भारद्वाज, तरसेम भोगल, राजीव गर्ग, अनिल गुप्ता, पदमदेव सुधीर निक्का, मनीष प्रभाकर, रामपाल उप्पल, जतिंदर वरमानी, यूथ कांग्रेस प्रधान करमदीप सिंह कम्मा व राजन शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी