विधायक धालीवाल ने जगतपुर जट्टा व पांछट मंडी में शुरू करवाई गेहूं की खरीद

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:55 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने जगतपुर जट्टा व पांछट मंडी में शुरू करवाई गेहूं की खरीद
विधायक धालीवाल ने जगतपुर जट्टा व पांछट मंडी में शुरू करवाई गेहूं की खरीद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने बुधवार को फगवाड़ा के गांव जगतपुरा जट्टा व पांछट की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाई। विधायक ने खरीद एजेंसियों को मंडियों में लाई गई फसल के दाने-दाने की खरीद, अदायगी और लिफ्टिंग को विश्वसनीय बनाने के निर्देश दिए। विधायक धालीवाल ने मंडियों में निर्विघ्न और सुचारू ढंग से खरीद करवाने की सरकार की वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। कोविड से बचाव के लिए सभी जरुरी प्रबंधों को यकीनी बनाया गया है। किसानों के सुविधा के लिए मंडी में सभी इंतजाम किए गए हैं। विधायक धालीवाल ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सैनिटाइजर, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय और अन्य जरूरी सुविधाए मुहैया करवाई गई हैं। विधायक ने कहा कि गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक ने किसानों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि गेहूं की निर्विघ्न और सुचारू ढंग से खरीद में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मंडियों में आने वाली फसल की बिक्री और खरीद के दौरान लोगों के बीच शारीरिक दूरी कायम रखा जाए। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, उपचेयरमैन जगजीवन लाल, इंस्पेक्टर शिवजीत, मार्केट कमेटी के सचिव गुरकृपाल सिंह, विनोद कुमार, कैप्टन हरमिंदर सिंह, बादशाह, पिंदरजीत सिंह, जसवंत सिंह, मंगलजीत, यूथ कांग्रेस प्रधान कमरदीप कम्मा, संतोष कुमार, अमरजीत सिंह व लाली जगतपुरा जट्टा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी