विधायक धालीवाल ने धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जारी की 20 लाख की ग्रांट

फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने धार्मिक स्थलों को 20 लाख रुपये दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:56 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जारी की 20 लाख की ग्रांट
विधायक धालीवाल ने धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जारी की 20 लाख की ग्रांट

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने फगवाड़ा के तीन अलग-अलग धार्मिक स्थानों के विकास के लिए प्रबंधकों को 20 लाख रुपये की ग्रांट जारी की। विधायक धालीवाल की ओर से श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड, भगवान वाल्मीकि जी मंदिर पलाही गेट सहित भगवान वाल्मीकि मंदिर धर्मशाला बंगा रोड के प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को पंजाब सरकार की ओर से जारी ग्रांट के चेक सौंपे गए। धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए और धार्मिक स्थलों के ढांचागत विकास के लिए ग्रांट की मांग की गई थी जिसे कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की ओर से पूरा कर दिया गया है।

धालीवाल ने कहा कि श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड, भगवान वाल्मीकि जी मंदिर पलाही गेट सहित भगवान वाल्मीकि मंदिर धर्मशाला बंगा रोड के लिए कैप्टन सरकार की ओर से 20 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई थी। ग्रांट के चेक प्रबंधकों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस ग्रांट के माध्यम से धार्मिक स्थलों के नजदीक बुनियादी ढांचे के विकास को यकीनी बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या न आए। विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार हर धर्म व वर्ग का पूरा सत्कार करती है और सभी वर्गो को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। इस मौके पर धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों की ओर से विधायक धालीवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा, बलवंत राय धीमान, दविंदर सपरा, विनोद वरमानी, सतीश सल्होत्रा, यूथ कांग्रेस के प्रधान करमजीत कम्मा, धीरज घई, जतिंदर वरमानी, गुरजीत पाल वालिया भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी