डिप्टी सीएम ओपी सोनी से मिले विधायक धालीवाल

फगवाड़ा विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में पंजाब के उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:29 PM (IST)
डिप्टी सीएम ओपी सोनी से मिले विधायक धालीवाल
डिप्टी सीएम ओपी सोनी से मिले विधायक धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में पंजाब के नवनियुक्त डिप्टी सीएम ओपी सोनी से मुलाकात की तथा फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी। वहीं डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार आम जनता की सरकार है और प्रदेश सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी और प्रदेश के विकास की रफ्तार को दौगुनी करेगी। वहीं इस दौरान विधायक धालीवाल ने डिप्टी सीएम ओपी सोनी को फगवाड़ा विधानसभा हलके में चले विकास के बारे में जानकारी भी दी। मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश को एक बार फिर से विकास के शिखर तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब हित और लोकहित में शानदार काम किया है और अब नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह सन्नी भी प्रदेश में हित में ऐसा ही काम करेंगे। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार आम लोगों की सरकार है और राज्य के आम के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार का मकसद प्रदेश के लोगों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा, बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना के साथ-साथ प्रदेश वासियों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाना है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, सीनियर कांग्रेसी नेता विनोद वरमानी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी