भाणोकी में सड़क निर्माण का कार्य शुरू

फगवाड़ा के गांव भाणोकी में सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:08 PM (IST)
भाणोकी में सड़क निर्माण का कार्य शुरू
भाणोकी में सड़क निर्माण का कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) फगवाड़ा हलके की नुहार बदलने के लिए प्रयासरत है। विधायक का मकसद फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश के दूसरे शहरों के मुकाबले में अग्रणी बनाना है। फगवाड़ा के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च कर तेजी से विकास के काम करवाए जा रहे हैं। नगर निगम के अंतर्गत पड़ते सभी 50 वार्डों और 91 गांवों का बिना किसी भेदभाव के समग्र विकास करवाया जा रहा है।

रविवार को विधायक धालीवाल ने गांव भाणोकी में दो सड़कों के निर्माण के काम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि 19 लाख की लागत से यह दोनों सड़कें बनकर तैयार होगी और इससे गांव वासियों को लाभ मिलेगा। गांव वासी लंबे अर्से से इन दोनो सड़कों का पक्का करने की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्व की सरकारों ने मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विधायक ने बताया कि बीते दिनों गांव वासियों की ओर से दोनो सड़के बनाने को लेकर उनके समक्ष मांग रखी गई थी। लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने पहल के आधार पर गांव की दोनो सड़कों के निर्माण को शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क के बनने जाने के बाद गांव वासियों को भारी लाभ होगा। इस मौके बीडीपीओ सुखदेव सिंह, गुरदयाल सिंह , निशा रानी , सुच्चाराम, प्रकाश राम, बाबी ठक्करकी, कुलविदर सिंह, जगजीत बिट्टू, प्रमोद जोशी, डा. सोम प्रकाश, देशराज झली, जतिदर निक्का भानोकी, कश्मीरी लाल, सुखपाल सिंह बिनिग, जीता अटवाल, बिदा भानोकी, विवेक जोशी, पवन भानोकी, काका भानोकी, परगुन राम, नरेश जोशी, जतिदर पंच भानोकी, गुरबख्श कौर पंच, राजरानी पंच, स्वर्ण कौर पंच भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी