विधायक धालीवाल ने नए राशन डिपो के आवंटन पत्र सौंपे

फगवाड़ा में शनिवार को पांच लोगों को राशन डिपो के अलाटमेंट पत्र दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:19 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने नए राशन डिपो के आवंटन पत्र सौंपे
विधायक धालीवाल ने नए राशन डिपो के आवंटन पत्र सौंपे

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रदेश सरकार के घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के तहत शनिवार को विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने राशन डिपो के आवंटन पत्र वितरित किए गए। नगर निगम फगवाड़ा के मीटिंग हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांच लोगों को विधायक ने राशन डिपो के आवंटन पत्र दिए। समारोह में एडीसी कम नगर निगम कमिश्नर राजीव वर्मा भी मौजूद रहे।

विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के तहत प्रदेश में लगभग 30 हजार लोगों को आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य से राशन डिपो का आवंटन किया गया है। इसके पहले चरण में 64 म्युनिसिपल कमेटियों में 370 राशन डिपो के आवंटन पत्र दिए गए है। विधायक धालीवाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नए अलाटी अनाज के अवैध आवंटन को रोकते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीसी) को ओर मजबूत बनाकर गरीबों को मिलने वाले राशन को उनके पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब वासियों और पंजाब के हित में शानदार काम कर रही है और सरकार का मकसद प्रदेश के लोगों को जनहित से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध करवाना है। फगवाड़ा विधानसभा हलके में पांच लोगों को डिपों के आवंटन पत्र दिए गए हैं। उनका प्रयास है कि आने वाले समय में और लोगों को भी नए राशन डिपो अलाट किए जाएं। विधायक ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से घर-घर रोजगार ओर कोराबार मिशन के तहत लोगों को आजीविका प्रदान करने प्रयास की जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा, सरजीवन लत्ता, अरूण धीर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी