विधायक धालीवाल ने 1.25 करोड़ से बनने वाली सड़कों का निर्माण करवाया शुरू

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर विकसित कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:27 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने 1.25 करोड़ से बनने वाली सड़कों का निर्माण करवाया शुरू
विधायक धालीवाल ने 1.25 करोड़ से बनने वाली सड़कों का निर्माण करवाया शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर विकसित कर रही है। पंजाब सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर शहरों की नुहार बदल रही है और पंजाब के लोगों को हर अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करवा रही है। यह बात विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने वीरवार को अलग-अलग वार्डो में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत करने के दौरान कही। विधायक ने कहा कि वीरवार को राजा गार्डन, भगतपुरा, कीर्ति नगर क्षेत्र की सड़कों के निर्माण का शुभारंभ किया गया है। संबंधित ठेकेदार को जल्द इस काम को मुकम्मल करने के लिए कहा है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार ने इन क्षेत्रों में सड़क के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री चन्नी की सरकार शहरों की नुहार बदलने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इसी के तहत नगर निगम के सभी 50 वार्डो का बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया जा रहा है। करीब 48 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास के काम चले रहे है, जिन्हें निर्धारित समय के अंदर-अंदर पूरा करने के निर्देश जारी किए गए है। फगवाड़ा वासियों की जनहित से जुड़ी कोई भी समस्या रहने नहीं दी जाएगी। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा, विनोद वरमानी, दर्शन लाल धर्मसोत, पवित्र सिंह, गुरजीत पाल वालिया, सुखपाल बिनिग, राजू भगतपुरा, सौरव जोशी, बोबी वोहरा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी