विधायक धालीवाल ने गांवों के विकास के लिए पंचायतों को 60 लाख रुपये की ग्रांट के चेक दिए

विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने फगवाड़ा के अलग-अलग गांवों की पंचायतों को चेक वितरित किए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:23 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने गांवों के विकास के लिए पंचायतों को 60 लाख रुपये की ग्रांट के चेक दिए
विधायक धालीवाल ने गांवों के विकास के लिए पंचायतों को 60 लाख रुपये की ग्रांट के चेक दिए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) फगवाड़ा के गांवों का समूचित और समग्र विकास करवाने को लेकर को लेकर पूरी तरह से गंभीर व प्रयासरत हैं। विधायक धालीवाल की ओर से लगातार गांवों का दौरा किया जा रहा है और लोगों की मांगों के मुताबिक विकास के काम करवाए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को विधायक धालीवाल के प्रयासों के चलते पंजाब सरकार की ओर से भेजी गई करीबन 60 लाख रूपए की ग्रांट के चेक अलग-अलग गांवों की पंचायतों को वितरित किए गए। विधायक ने गांव अमरीक नगरी, बीड़ पुआद, वजीदोवाल, फतेहगढ़, ढक्क पंडोरी, पंडोरी सहित गांव बलालों की पंचायत को विकास के अलग-अलग कामों के लिए चेक दिए।

धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वपक्षीय विकास करवा रही है। जब से कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई है, पंजाब विकास की ओर अग्रसर है। विधायक ने कहा कि फगवाड़ा विधानसभा में पड़ते सभी गांवों का बिना किसी भेदभाव के समूचित विकास करवाया जा रहा है और फगवाड़ा वासियों की जनहित से जुड़ी हर समस्या का समाधान करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा में पड़ते बाकी गांवों को भी विकास के कामों के लिए ग्रांट के चेक वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, बीडीपीओ सुखदेव सिंह, बोबी बिनिग ठक्करकी, राजु भुल्लाराई, अमरजीत सिंह, जतिदर सिंह, सोनू गुजरातां, काला मानक, नरिदर पंच, गुरजीत सिंह, प्रदीप, हरमेश लाल, सत्या देवी सरपंच, मनदीप सिंह, गुरनाम राम, ओम प्रकाश सरपंच, सोढी पंच, सतपाल सरपंच, गगन पंडोरी, अमृतपाल सरपंच, सुरिदर सरपंच भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी