विधायक धालीवाल ने 342 लाभार्थियों को बांटे कर्ज माफी केचेक

विधायक धालीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किए हर वादे पूरा कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:59 PM (IST)
विधायक धालीवाल ने 342 लाभार्थियों को बांटे कर्ज माफी केचेक
विधायक धालीवाल ने 342 लाभार्थियों को बांटे कर्ज माफी केचेक

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक विधायक बलविदर धालीवाल की ओर से शुक्रवार को फगवाड़ा के तीन गांवों के 342 लोगों का कर्जा माफी के चेक वितरित किए गए। विधायक की ओर से करीबन 72 लाख रुपये का कर्ज माफी चेक दिया गया जिसमें गांव खजूरला, रानीपुर, खलवाड़ा के किसान शामिल है। उन्होंने गांव खजूरला के 170, गांव रानीपुर के 141 व गांव खलवाड़ा के 31 लाभार्थियों को कर्ज राहत योजना के तहत चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान धालीवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में पंजाब सरकार कोई कसर नहीं छोडे़गी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाब के लोगों के बिजली के बिल माफ करके एक बड़ा फैसला लिया गया। वहीं लोगों सीवरेज और पानी के बिल माफ करना के अलावा पानी बिल का हर महीने का 50 रूपये तक सीमित करके आम लोगों को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनाव घोषणा पत्र में जो भी वादे लोगों के साथ किए गए थे उन्हें शत प्रतिशत पूरा किया जा रहा है। आने समय में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से लोगों की बिजली युनिट माफ भी किए जाएंगे। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदियाल सिंह भुल्लाराई, विक्की रानीपुर, जगजीवन खलवाड़ा, सीमा रानी, हरविन्द्र सिंह कालू , सतनाम सिंह शामा ब्लाक समिति मैंबर, कमलजीत कौर सरपंच रानीपुर, संतोख सिंह, बलवंत गिल पूर्व सरपंच, जीत राम, त्रिलोचन सिंह, जसवंत सिंह नीटा, पम्मा पहलवान, नरेश शर्मा, बुग्गा रानीपुर, जंग बहादर सरपंच, त्रिलोचन सिंह नंबरदार, अमर सिंह माधोपुर, अजय कुमार हैप्पी सरपंच आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी