श्री हरमंदिर साहिब में मुख्यमंत्री चन्नी के साथ नतमस्तक हुए विधायक धालीवाल

विधायक धालीवाल ने जालियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि दी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:31 PM (IST)
श्री हरमंदिर साहिब में मुख्यमंत्री चन्नी के साथ नतमस्तक हुए विधायक धालीवाल
श्री हरमंदिर साहिब में मुख्यमंत्री चन्नी के साथ नतमस्तक हुए विधायक धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : अमृतसर में स्थित सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नतमस्तक होने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सुखजिदर सिंह रंधावा व ओपी सोनी भी मौजूद रहे। वहीं, फगवाड़ा विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस ) भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और वाहेगुरु से सरबत के भले की अरदास की। विधायक ने सीएम के साथ गुरु घर की परिक्रमा और पालकी साहिब की सेवा भी की। विधायक धालीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ जलियांवाला बाग, राम तीर्थ व दुर्गयाना मंदिर में भी माथा टेका। इसके बाद मुख्यमंत्री चन्नी के साथ विधायक धालीवाल ने डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेका और संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया।

विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब वासियों को संदेश दिया है कि धर्म के नीचे रहकर राज होगा व राज्य में हर धर्म का सम्मान रहेगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के हर वर्ग के लोगों का कल्याण करने व राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र का विकास करने व सरकारी कार्यालयों में आम जनता के कामों को पहल देने का मिशन लेकर चले है और सीएम साहब ने पहले दिन से ही लोकहित में फैसले लेने शुरु कर दिए है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में पंजाब विकास व प्रगति की नई इबारत लिखेगा और प्रदेश के हर वर्ग के लोगों की मांग मुताबिक काम होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश का सर्वपक्षीय विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है।

chat bot
आपका साथी