विधायक चीमा ने अस्पताल में कोरोना से बचाव के प्रबंधों का लिया जायजा

विधायक नवतेज सिंह चीमा ने सिविल अस्पताल सुलतानपुर लोधी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:59 AM (IST)
विधायक चीमा ने अस्पताल में कोरोना से बचाव के प्रबंधों का लिया जायजा
विधायक चीमा ने अस्पताल में कोरोना से बचाव के प्रबंधों का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, सुलतानपुर लोधी :

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेहत विभाग पंजाब की तरफ से सिविल अस्पतालों में किये गए प्रबंधों का जाय•ा लेने के लिए मंगलवार को विधायक नवतेज सिंह चीमा ने सिविल अहस्पताल सुलतानपुर लोधी का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी या मुश्किल न होने के बारे विचार चर्चा की। विधायक चीमा ने इमरजेंसी, ट्रोमा सेंटर, कोरोना सेंटर आदि का निरीक्षण किया। चीमा ने सेहत विभाग के सभी मुलाजिमों से कहा कि कोरोना महामारी के चलते किसी भी लापरवाही की नहीं होनी चाहिए। कोविड -19 के मामलों में सरकार की तरफ से दिए निर्देशों का पालना न करने वालों के कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आए रिश्तेदारों,पारिवारिक सदस्यों को मास्क पहनने व साबुन से हाथ होने की अपील की। एसएमओ डॉ. अनिल मनचंदा ने विधायक चीमा को अस्पताल में कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रबंधों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. आर पी शुभ के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम की तरफ से कोविड के सैंपल लिए जा रहे हैं। इमजरजेंसी में मरीज की दो घंटो में रिपोर्ट आ जाती है। अस्पताल मेंविशेष तौर पर सफाई का ध्यान रखा जाता है। जरूरतमंदों को मुफ्त मास्क और सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति कोरोना टेस्ट करवाना चाहता है तो वह अस्पताल से संपर्क करें। मौके पर परविंदर सिंह पप्पा चेयरमैन मार्केट कमेटी, डॉ. राजीव, डॉ.आरपी शुभ, डॉ. हरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, बावा सिंह, रवीन्द्र रवि पीए, बलजिन्दर सिह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी