एमजीएन की प्रेक्षा गोपाल को मिले 99.8 प्रतिशत अंक, स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल

एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला में बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम हासिल किए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:01 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:01 AM (IST)
एमजीएन की प्रेक्षा गोपाल को मिले 99.8 प्रतिशत अंक, स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल
एमजीएन की प्रेक्षा गोपाल को मिले 99.8 प्रतिशत अंक, स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एमजीएन पब्लिक स्कूल, कपूरथला में बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। सभी विषयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। आर्ट ग्रुप में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रेक्षा गोपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान अनुरीत कौर ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया और गुरसाहिब सिंह थिद ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। मेडिकल ग्रुप के अंतर्गत प्रथम स्थान राघवन तलवार ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया, जबकि राजबीर कौर 96.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर एवं सिममरनजोत सिंह संधार 96.6 प्रतिशत प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। नान मेडिकल ग्रुप में बच्चों ने शानदार परीक्षा परिणाम का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान रोबिन सिंह ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया जबकि हिमांशु श्रीधर 96.4 प्रशित अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और अर्शदीप सिंह 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे। कामर्स ग्रुप की छात्रा अभिशा आनंद ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान अपने नाम किया जबकि रिया सूद 97.2 प्रशित अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही और तृतीय स्थान 96.6 प्रतिशत अंक लेकर अंचित वालिया ने हासिल किया। बारहवीं कक्षा के नतीजों में मुख्य आकर्षण रहा 28 प्रशित विद्यार्थियों का 90 प्रशित से अधिक अंक प्राप्त करना किया है।

कुलवंत राय जैन पब्लिक स्कूल के सभी बच्चे हुए पास

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल कपूरथला का सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम पूर्व की भांति उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रिसिपल विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और बारह विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय का छात्रा सुगंध भारद्वाज ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की ही हरनीत कौर ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय,सुमित कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विधालय की हरलीन कौर, हरमनप्रीत कौर,मनप्रीत कौर,मन्नत राजपुरोहित,कोमल गिल, इंद्रजीत सिंह, धैर्य कश्यप, सोमनाथ और नव्या सूद ने भी 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है।

विद्यालय के चेयरमैन रतन लाल जैन,मैनेजर विनोद कुमार एवं प्रिसिपल विपिन कुमार शर्मा ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों और विद्यालय के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि विद्यालय भविष्य में भी अपनी उत्कृष्टता बनाए रखेगा।

chat bot
आपका साथी