मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:04 PM (IST)
मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्रिसिपल रश्मि शर्मा जी की अध्यक्षता में करवाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा पूर्व विधायक राजबंस कौर राणा, एमजीएन संस्था के चेयरमैन मेजर चरणजीत सिंह राय, उप चेयरमैन कर्नल दलजीत सिंह आनंद, सचिव मुख्तार सिंह दहिया, ट्रस्ट के सदस्यों, प्रिसिपल और अन्य समारोह में शामिल हुए। सबसे पहले विद्यार्थियों ने शबद गायन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया। प्रिसिपल रश्मि शर्मा तथा वाइस प्रिसिपल मलकीयत सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट करके मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एमजीएन संस्था की ओर से चेयरमैन, उप-चेयरमैन एवं सचिव की ओर से मुख्य अतिथि को पुस्तक और पौधा भेंट स्वरूप दिया गया।

कक्षा आठवीं की छात्रा प्रियंका ने स्वागत भाषण गया। प्रिंसिपल रश्मि शर्मा ने समारोह में उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों की पढ़ाई, खेल तथा अन्य गतिविधियों में हासिल की गई विशेष उपलब्धियों संबंधी वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। टिकाऊ फैशन अपनाने का संदेश देता नाटक सस्टेनेबल फैशन कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। बच्चों ने गीत-संगीत तथा गिद्दा और भंगड़ा डालकर समारोह में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ट्रस्ट के सभी सदस्य, स्कूल के प्रिसिपल एवं वाइस प्रिसिपल की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ।

chat bot
आपका साथी