सरकारी स्कूल की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

संवाद सूत्र फगवाड़ा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा रोड फगवाड़ा की तीन होनहार छात्रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:10 PM (IST)
सरकारी स्कूल की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित
सरकारी स्कूल की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा रोड फगवाड़ा की तीन होनहार छात्राओं को मंगलवार को केएल चाद वेलफेयर ट्रस्ट यूके की पंजाब इकाई की ओर से प्रदेश कोआर्डिनेटर राजिंद्र कुमार बंटी की अगुआई में सम्मानित किया गया। इस संबंधी स्कूल प्रागण में कोविड-19 आपदा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए समागम में ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा विशेष तौर पर शामिल हुए।

उन्होंने जहा छात्राओं को शुभ आशीष दिया वहीं ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। प्रिंसिपल मीनू गुप्ता ने बताया कि बारहवीं कक्षा की दो छात्राओं ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित वार्षिक परिणाम में जिला कपूरथला में टाप पोजीशन हासिल की है। साइंस ग्रुप की तृष्णा को 98.2 प्रतिशत व आटर््स ग्रुप की छात्रा प्रियंका ने भी 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा साइंस ग्रुप की नवदीप ने 97.1 प्रतिशत अंकों के साथ जिला कपूरथला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन छात्राओं को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।

ट्रस्ट के कोआर्डिनेटर राजिंद्र कुमार बंटी ने बताया कि उनकी संस्था दिव्यागों की सहायता के साथ ही समय-समय पर होनहार छात्राओं को सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित करती है। इस दौरान प्रिंसिपल मीनू गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के शिगारा राम, ठेकेदार जसविंद्र सिंह अकालगढ़, प्रेम चोपड़ा, डॉ. निर्मल सिंह भिंडर, डॉ. कटारिया प्रेमपुरा, ज्योति कुमार खोथड़ा, बाबा किशन सिंह, वंदना, कमलेश घेड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी