एमएड की परीक्षा में मेघा को यूनिवर्सिटी में पहला स्थान

छात्रा मेघा ने एमएड की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:00 AM (IST)
एमएड की परीक्षा में मेघा को यूनिवर्सिटी में पहला स्थान
एमएड की परीक्षा में मेघा को यूनिवर्सिटी में पहला स्थान

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : रामगढि़या कालेज आफ एजुकेशन फगवाड़ा की ओर से गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के एमएड का परिणाम घोषित किया गया। कालेज की छात्रा मेघा घई ने 1667 अंकों हासिल कर युनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया। मेघा घई ने अपनी कामयाबी का श्रेय कालेज के अध्यापकों और अपने माता पिता को दिया। इस मौके पर चेयरमैन मनप्रीत कौर भोगल, डायरेक्टर व्योमा भोगल व प्रिंसिपल डा. सुरेंद्र जीत कौर ने मेघा घई को सम्मानित किया।

कमला नेहरू कालेज में वेबिनार करवाया संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कमला नेहरू कालेज फार विमेन फगवाड़ा में अंग्रेजी विभाग की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय आधुनिक युग में सम्प्रेषण कौशल का महत्व था। मुख्य वक्ता के तौर पर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की रिटायर्ड प्रोफेसर दीप्ति गुप्ता को आमंत्रित किया गया। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा अमनलता ने प्रोफेसर दीप्ति गुप्ता का स्वागत किया। प्रो. गुप्ता ने आधुनिक युग में सम्प्रेषण कौशल के सही प्रयोग तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुए सम्प्रेषण का निजी व व्यावसायिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अंग्रेजी भाषा का निरंतर सही अध्ययन, श्रवण व लेखन करना चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. सविंदर पाल ने प्रो. गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे वेबिनार विद्यार्थियों के भविष्य को विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सकते है। प्रिंसिपल ने आयोजक मंडल को वेबिनार की सफलता पर बधाई दी। अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर नंदिनी ने प्रोफेसर गुप्ता व वेबिनार में शामिल प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी