एमडीएसडी स्कूल ने ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा

अर्बन अस्टेट स्थित लायलपुर खालसा कॉलेज में गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव को समर्पित इंटर स्कूल मुकाबलों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 02:52 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:07 AM (IST)
एमडीएसडी स्कूल ने ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा
एमडीएसडी स्कूल ने ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा

जागरण संवाददाता, कपूरथला : अर्बन एस्टेट स्थित लायलपुर खालसा कॉलेज में गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव को समर्पित इंटर स्कूल मुकाबले का आयोजन किया गया। मुकाबले में अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिग, रंगोली, कविता उच्चारण, भाषण व शबद गायन मुकाबलों में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। गवर्निग काउंसिल की प्रधान बलवीर कौर की अगुआई में करवाए मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज ने पुरस्कृत किया।

रंगोली मुकाबले में पहला स्थान सौरव को मिला जबकि परनीत कौर को दूसरा एवं हरजीत कौर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर मेकिग में पहला स्थान मोहित, दूसरा अंकुश, तीसरा किरण ने प्राप्त किया। कविता गायन में पहला स्थान जैसमीन कौर, दूसरा गौरव, तीसरा सुखबीर सिंह ने प्राप्त किया। भाषण मुकाबले में पहला गुरप्रीत सिंह, दूसरा सुखराज सिंह ने प्राप्त किया। शबद गायन में पहला स्थान कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल कपूरथला एवं दूसरा एमडीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया। ओवरऑल ट्रॉफी भी एमडीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त की।

मुकाबले में अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व बच्चों के माहिर डॉ. रणजीत राय मुख्यातिथि और सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अनुज आनंद व संयुक्त सचिव राकेश शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत राय ने कहा कि हमें गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने हृदय में धारण करना चाहिए और प्रचार करना चाहिए। डायरेक्टर डॉ. रेखा कालिया ने समूह विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं व सिद्धांतों बारे में बताया। अंत में प्रो. मनजिदर सिंह जौहल ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुकाबलों के दौरान स्टेज संचालन की भूमिका प्रोफेसर कोमलजीत कौर ने बाखूबी निभाई।

chat bot
आपका साथी