स्कूल में शहीद इंद्रपाल शर्मा यादगारी मेला मनाया

मंगलवार को डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धारीवाल में शहीद इंद्र पाल शर्मा यादगारी मेला मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 04:53 PM (IST)
स्कूल में शहीद इंद्रपाल शर्मा यादगारी मेला मनाया
स्कूल में शहीद इंद्रपाल शर्मा यादगारी मेला मनाया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : मंगलवार को डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धारीवाल में शहीद इंद्र पाल शर्मा यादगारी मेला मनाया गया। इसमें बतौर विशेष मेहमान शामिल हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर अनिल शर्मा ने शहीद इंद्रपाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल प्रिसिपल सीमा शर्मा ने उनके जीवन वृत्तांतों संबंधी बताते हुए कहा कि शहीद इंद्रपाल शर्मा उनके स्कूल का विद्यार्थी है। वह बीएसएफ में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे। कुपवाड़ा में 15 जुलाई 1995 को दुश्मनों का मुकाबला करते हुए वह शहीद हो गए थे। अनिल शर्मा ने कहा कि शहीद इंद्रपाल शर्मा की शहादत पर बीएसएफ को नाज है। इस शूरवीर की बहादुरी से हमारे जवान हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे। सीमा पर तैनात हमारे जवानों के बुलंद हौसले के सदके कोई भी दुश्मन हमारे देश की एकता व अखंडता को भंग करने का साहस नहीं कर सकता। इस मौके पर शहीद के परिजनों समेत पंकज नंदा, रजवंत कौर, संतोष, सुखविदर, रमा, नवीन खोसला, हरपाल चंद, विशाल, योगेश, रजिदर, डेविड आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी