नडाला में बाजार खुले, नहीं दिखी रौनक

नडाला में बाजार खुल गए है लेकिन खरीदारी के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:44 AM (IST)
नडाला में बाजार खुले, नहीं दिखी रौनक
नडाला में बाजार खुले, नहीं दिखी रौनक

संवाद सहयोगी, नडाला : सरकारी हिदायतों के बाद हर प्रकार की दुकानें खोलने की छुट दे दी गई है और कस्बा नडाला में सभी बाजार खुल गए है। बाजारों में पहले जैसी रौनक अब नहीं दिख रही है जिससे दुकानदारों के चेहरों पर निराशा पाई जा रही है। सोमवार को सरकार की ओर से दी गई छुट के दौरान दूसरे दिन भी अड्डे वाले व कस्बे वाले मेन बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहक बेहद कम पहुंचे। मंगलवार को इक्का दुक्का ग्राहक अपनी जरूरत अनुसार खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। दुकानदार मनजिदर सिंह लाडी ने बताया कि कोरोना के मरीजों की गिनती के बढ़ने कारण लोग बड़े संयम से घरों से निकल रहे है। वहीं, गुरमुख सिंह ने कहा कि हर प्रकार के कामकाज बंद होने कारण हर ओर मंदी का दौर चल रहा है। पैसे की कमी कारण लोग सोच समझकर घर से से बाहर आते हैं।

chat bot
आपका साथी