मनोरंजन ड्रामाट्रिक क्लब ने किया लंका दहन का मंचन

फगवाड़ा में मनोरंजन ड्रामाटिक क्लब ने रामलीला का मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:29 PM (IST)
मनोरंजन ड्रामाट्रिक क्लब ने किया लंका दहन का मंचन
मनोरंजन ड्रामाट्रिक क्लब ने किया लंका दहन का मंचन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री व्यास जी महाराज के आशीर्वाद से मनोरंजन ड्रामाटिक क्लब ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू मंडी रोड के मैदान में छह से 16 अक्टूबर तक करवाई जा रही श्री रामलीला के दौरान आठवें दिन लंका दहन का मंचन किया। बुधवार रात्रि की रामलीला मंचन का शुभारंभ समाज सेवक सीएम अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल ने करवाया। भाजपा नेता संजू चहल ने ज्योति पूजन की रस्म निभाई। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का सारा जीवन हमें मर्यादा में रहने का उपदेश देता है। यदि लोग उनके जीवन की मर्यादाओं का अंश भर भी अपने में आत्मसात कर ले तो वह धर्मात्मा बन सकता है। हमें श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व तथा विचारों में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर राजेश पलटा विपन शर्मा, अंकुर बेदी, रजनी सोनी, लाडी चोपड़ा, कमल पराशर, श्याम सुंदर बिल्ला, बल्लू वालिया, अशीष शर्मा, शिवम शर्मा, गौरव शर्मा, योगेश पलटा, पियूष अरोड़ा, रजनीश सोनी, डिपी दारा, कमल पराशर, भवशेखर सूद, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा (नीटा), संजीव खुराना आदि उपस्थित थे।

मेधनाद के वाण से मूर्छित हुए लक्ष्मण

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री प्रताप धर्म प्रचारणी रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से शाम को देवी तालाब और रात्रि में शालीमार बाग में लक्ष्मण मूर्छा का मंचन किया गया। शालीमार बाग में रामलीला मंचन का उद्घाटन कमलजोत सिंह बतरा ने किया।

श्रीराम युद्ध से पहले अंगद को अपना शांतिदूत बनाकर रावण के पास भेजते है और माता सीता को उन्हें लौटाने का अवसर देते है ताकि युद्ध को टाला जा सके। अभिमानी रावण प्रभुराम के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर देता है और युद्ध का ऐलान कर देता है। दोनो तरफ से भयंकर युद्ध होता है। रावण सेना की अगुआई उसका पराक्रमी पुत्र मेघनाद करता है और राम सेना की बागडोर लक्ष्मण संभालता है। मेघनाद कपट से ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर लक्ष्मन को मूर्छित कर देता है। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष विनोद कालिया, कृष्ण लाल सराफ, कमलजीत सिंह, बिशंवर दास, रजिदर वर्मा, सतीश शर्मा, सुरिदर शर्मा, राजेश सूरी, दबिदर कालिया, मंगल सिंह, एडवोकेट, पवन कालिया, गुलशन लुंबा, अश्वनी सूद, हरबंत सिंह भंडारी, देश बेरी, त्रिलोचन सिंह धिजन, अशोक बवल, जसबिदर सिंह, भूपिदर सिंह, बलजिदर सिंह, बावा पंडित, किशन दत शर्मा, रघु शर्मा, धर्मपाल तथा दर्जनों कलाकार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी