वातावरण की संभाल करने पर मनीश बांगड़ को किया सम्मानित

फगवाड़ा के गांव चक्क हकीम का रहने वाले मनीश बांगड़ एक साल से डॉ. बीआर आंबेडकर मेमोरियल सेंटर में छायादार पौधे लगा रहा है और उनकी देखभाल कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:54 PM (IST)
वातावरण की संभाल करने पर मनीश बांगड़ को किया सम्मानित
वातावरण की संभाल करने पर मनीश बांगड़ को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : पर्यावरण को साफ व सुरक्षित रखने हर कोई योगदान देना चाहता है। फगवाड़ा के गांव चक्क हकीम का रहने वाले मनीश बांगड़ एक साल से डॉ. बीआर आंबेडकर मेमोरियल सेंटर में छायादार पौधे लगा रहा है और उनकी देखभाल कर रहा है। विश्व वातावरण दिवस के मौके पर परमजीत बंगड व निर्माता निर्देशक सीटू बाई की ओर से मनीश बांगड़ को वातावरण को साफ व हरा भरा रखने के लिए कापियां व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। सीटू बाई ने कहा कि मौजूदा समय में वातावरण को साफ सुथरा व सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है और हर व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में ही मनीश बांगड प्रशंसनीय काम कर रहा है और दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस मौके पर दुर्गा दास और बिंद भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी