कपूरथला में चोरी के मोबाइल बेचने जा रहा नाबालिग दबोचा

सीआइए पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल पर चुराए हुए मोबाइल फोन बेचने आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:31 PM (IST)
कपूरथला में चोरी के मोबाइल बेचने जा रहा नाबालिग दबोचा
कपूरथला में चोरी के मोबाइल बेचने जा रहा नाबालिग दबोचा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सीआइए पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल पर चुराए हुए मोबाइल फोन बेचने आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में 411, 379 बी व 379 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त युवक नाबालिग होने के चलते उसे जुवेनाइल जेल में भेज दिया है।

सीआइए स्टाफ के एएसआइ सुखचैन सिंह ने बताया कि वह बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि गांव विला कोठी की तरफ से एक नाबालिग युवक मोटरसाइकिल चोरी के मोटरसाइकिल पर आ रहा है। जोकि चोरी व लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत रास्ते में नाकाबंदी कर दी। तभी पुलिस ने आरोपित को कपूरथला की तरफ आते हुए काबू कर लिया। जब उसे मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह कागजात पेश नहीं कर सका। जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें दो वीवो कंपनी, एक लावा कंपनी, एक ओपो व एक आइटेल कंपनी का था। पुलिस ने बताया कि आरोपित नाबालिग होने के कारण उसे जुवेनाइल जेल में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी