जनप्रतिनिधि कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक : धालीवाल

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) जनभागीदारी व जागरूकता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:35 PM (IST)
जनप्रतिनिधि कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक : धालीवाल
जनप्रतिनिधि कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) जनभागीदारी व जागरूकता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में विधायक धालीवाल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर जहां फगवाड़ा वासियों से कोरोना को हराने के लिए सहयोग मांग रहे हैं, वहीं उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से भी जागरूक करवा रहे हैं। वीरवार को विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने शहरी व ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधि रहे व गणमान्य लोगों से संपर्क कर उनके क्षेत्रों में पेश आ रही समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। वहीं उन्होंने गांवों के सरपंचों, पंचों व गणमान्य से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए जाने वाले कदमों, उपायों व सावधानियों की चर्चा कर उनसे जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। विधायक धालीवाल ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने व फेस मास्क पहनने जैसे निर्देशों को मानने के लिए जागरूक करें, क्योंकि यही इस बीमारी से लड़ने का एकमात्र उपाय है। विधायक धालीवाल ने कहा कि जनसहयोग से हम कोरोना को जरूर हराएंगे। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा हलके के लोग उनका परिवार हैं, उन्हें किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं आने देंगे। इसके अलावा विधायक ने फगवाड़ा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी