कीर्तन से संगत को किया निहाल

कपूरथला स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरमति समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:07 PM (IST)
कीर्तन से संगत को किया निहाल
कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : धन-धन साहिब श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा साहिब भोपाल जठेरे की प्रबंधक कमेटी व समूह संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में गुरमति समारोह करवाया गया। समारोह का शुभारंभ माता गुजरी कौर सेवा सोसायटी के सदस्यों ने श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ से किया। इसके बाद शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। हजूरी रागी भाई भुपिदर सिंह के जत्थे ने कीर्तन से संगत को गुरु इतिहास की जानकारी दी। मंच संचालन की भूमिका सुखविदर मोहन सिंह भाटिया ने बाखूबी निभाई। समारोह में उपस्थित संगत का धन्यवाद करते हुए सतपाल सिंह ने कहा कि गुरु पातशाह की शिक्षाएं सभी मनुष्यता के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हमें गुरु पातशाह की शिक्षाओं को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक समागम की कड़ी के तहत गुरुद्वारा साहिब में 24 अक्टूबर तक रोजाना सुबह पांच बजे से लेकर सात बजे तक श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ होंगे तथा गुरु काअटूट लंगर लगाया जाएगा। समागम के दौरान प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने रागी सिंहों और सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित संगत ने गुरु का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर तरविदर मोहन सिंह भाटिया, डा. कंवलजीत सिंह, गुरमेल सिंह, सुरिदर सिंह, जोगिदर सिंह, एडवोकेट तेजपाल सिंह वालिया, जसविदर सिंह, सबीर सिंह, जसकरन सिंह, भुपिदर सिंह, जसपाल सिंह, हरविदर चीमा, भगवंत सिंह, जोगिदर सिंह, संतोश कौर, लखबीर कौर, कुलविदर कौर, बलविदर कौर, परमजीत कौर समेत बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी