लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा जसलीन कौर को 95.2 प्रतिशत अंक मिले

लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:30 PM (IST)
लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल की
छात्रा जसलीन कौर को 95.2 प्रतिशत अंक मिले
लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा जसलीन कौर को 95.2 प्रतिशत अंक मिले

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। सत्र 2020-21 में स्कूल के कुल 179 विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा दी थी। आर्ट की 20 छात्र, कामर्स विभाग के 80 छात्र और साइंस के 79 छात्रों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी। मेडिकल ग्रुप की छात्रा जसलीन कौर 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में पहला स्थान, रीतिका कौर 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान, बलजीत भटोया 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नान मेडिकल ग्रुप की छात्रा खुशबू गिल 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान, रिया कौर 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कामर्स ग्रुप की छात्रा विशाखा ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान, राजन दीप कौर ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व नवदीप कौर 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं आर्ट ग्रुप की छात्र वीनस 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान, खुशदीप संधी 93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, सिया शर्मा 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के 19 छात्र -छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक, जबकि 45 छात्र/छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। स्कूल के पांच विद्यार्थी 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। स्कूल अध्यापक तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश जैन ने छात्रों व उनके माता-पिता सहित अध्यापकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रि. गगनदीप खैरा ने भी छात्रों व अध्यापकों को इस प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सचिव सुभाष जैन, कोषाध्यक्ष ललित जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी