लिप नेताओं ने बेसहारा पशुओं को निगम दफ्तर में बांधा
बेसहारा पशुओं को एडीसी कम निगम कमिश्नर राजीव वर्मा के दफ्तर के बाहर बांध दिया गया ।
संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मंगलवार को लोक इंसाफ पार्टी की ओर से एससी विंग के प्रधान व दोआबा जोन के इंचार्ज जरनैन नंगल के नेतृत्व में शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को एडीसी कम निगम कमिश्नर राजीव वर्मा के दफ्तर के बाहर बांध दिया गया और बेसहारा पशुओं का सही प्रबंध करने को लिए लिप नेताओं की ओर से निगम परिसर में धरना भी दिया गया।
जरनैल नंगल ने कहा कि शहर में घूम रहे बेसहारा पशु सड़क दुघर्टनाओं का कारण बन रहे है। प्रदेश लोगों से गो टैक्स के नाम पैसा वसूल कर रही है, लेकिन सरकार इस टैक्स के बावजूद लोगों की सही सुविधा देने में असमर्थ है। शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को लेकर लिप पार्टी की ओर से एक ज्ञापन एडीसी को दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नही लाई गई है।
नंगल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब एडीसी राजीव वर्मा को पता चला कि लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता अवारा पशुओं को बांध कर निगम परिसर में लेकर आ रहे है तो वह दफ्तर से कहीं दूसरी ओर चले गए।
उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से बेसहारा पशुओं को लेकर कोई सही प्रबंध नहीं किया गया तो वह हर हफ्ते बेसहारा पशुओं को दफ्तर के बाहर बांधकर जाएंगे। जिसके बाद निगम व एडीसी दफ्तर का स्टाफ हरकत में आया और पशुओं को गोशाला में भेजने का भरोसा दिया। इस मौके पर बलबीर ठाकुर, बलराज बाऊ, सुखविंदर, विजय, शशी, इंद्रजीत सिंह, रमेश, अवतार, कुलविंदर, बलजिंदर्र गगन, जोगा, मोटी, समर गुप्ता भी उपस्थित थे।