लायंस क्लब फगवाड़ा स्माइल ने अध्यापकों को किया सम्मानित

फगवाड़ा के गांव खोथड़ा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:34 PM (IST)
लायंस क्लब फगवाड़ा स्माइल ने अध्यापकों को किया सम्मानित
लायंस क्लब फगवाड़ा स्माइल ने अध्यापकों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लायंस क्लब फगवाड़ा समाइल 321-डी की ओर से अध्यापक दिवस को समर्पित समारोह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गांव खोथड़ां में आयोजित किया गया। समारोह में अलग-अलग स्कूलों के 21 अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में निभाई गई बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। क्लब के प्रधान सागर गाबा की अध्यक्षता व फंक्शन चेयरमैन हरीश बंगा की देखरेख में आयोजित समागम के दौरान बतौर मुख्यातिथि लायंस इंटरनेशनल 321-डी के पास्ट मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन अंबेसडर आफ गुडविल लायन जेबी सिंह चौधरी शामिल हुए जबकि विशेष मेहमानों के तौर पर तजिन्द्र शर्मा, राजन चोपड़ा व लायन परवीन बंगा उपस्थित रहे। जेबी सिंह चौधरी ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की। भूपिंद्र सिंह जंडू, परवीन बंगा, परमजीत सिंह सल्ल तथा प्रदीप कुमार ने कहा कि अध्यापकों का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है क्योंकि विद्यार्थियों को सभ्य तथा संस्कारवान नागरिक बनाने में अध्यापक की प्रमुख भूमिका होती है। हरीश बंगा ने बताया कि 22 सितंबर को सिविल अस्पताल फगवाड़ा में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुशील शर्मा, हरमेश मेहमी, रजनी बंगा, हरमेश लाल, विशाल वालिया, डा. लैंबर कुमार, रुपिन्द्र कौर, कश्मीर चंद, मलकीयत राम बंगा, बिशन पाल संधु ट, नसीब चंद, राकेश राय, सुच्चा राम, अश्वनी बघाणिया, जसलीन सिंह, जसविन्दर कौर, कमल, किरण जीत पाल सिंह, वंदना, रेनु बाला, दीपिका, पूनम भारद्वाज, रवनीत कौर, इंद्रजीत, जसबीर सिंह, संजीव कुमार, रोहित, परमजीत कौर, पूनम कौर, मनीशम कुमारी, रीना रोहीला, संदीप कौर, ज्योति, सुरजीत कौर, अमनदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी