गांव भुल्लाराई में पौधारोपण कर लाभ गिनाए

लायंस क्लब फगवाड़ा गोल्ड की ओर से वर्ष 2021-22 का दूसरा प्रोजेक्ट शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST)
गांव भुल्लाराई में पौधारोपण कर लाभ गिनाए
गांव भुल्लाराई में पौधारोपण कर लाभ गिनाए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लायंस क्लब फगवाड़ा गोल्ड की ओर से वर्ष 2021-22 का दूसरा प्रोजेक्ट करते हुए गांव भुल्लाराई में पौधारोपण किया गया। क्लब प्रधान लायन मनजीत लाल की अगवाई में आयोजित समागम के दौरान बतौर मुख्यातिथि जोन चेयरमैन लायन गुलजीत सिंह जबकि विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक समिति फगवाड़ा के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई शामिल हुए। उन्होंने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण आज समय की मांग है क्योंकि विकास के नाम पर दुनिया भर में दरख्तों की कटाई के चलते धरती का तापमान बढ़ रहा है। यदि समय रहते पर्यावरण सुरक्षा के उपाय न किये गए तो धरती पर जीवन खतरे में पड़ जाएगा। क्लब प्रधान लायन मनजीत लाल ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के डायरेक्टर लायन गुरदीप राय थे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और भी कई प्रोजैक्ट किये जाएंगे।

इस अवसर पर लायन संजीव अरोड़ा, क्लब सचिव बलविदर सिंह, पीआरओ माम चंद, कैशियर अनिल अरोड़ा, रोहित ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी