लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी ने गुरु हरगोबिंदर नगर में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय गुरू हरगोबिंद नगर में कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:49 PM (IST)
लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी ने गुरु हरगोबिंदर नगर में लगाया वैक्सीनेशन कैंप
लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी ने गुरु हरगोबिंदर नगर में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय गुरू हरगोबिंदर नगर में कोरोना रोधी टीकाकरण कैंप लगया गया। इस दौरान 50 नागरिकों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का टीका लगाया गया। क्लब के प्रधान लायन अतुल जैन की देखरेख में लगाए गए कैंप के दौरान लायंस इंटरनेशनल 321-डी के रीजनल चेयरमैन लायन गुरदीप सिंह कंग जो कि लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के चार्टर प्रधान भी हैं, विशेष तौर पर पहुंचे। उनके साथ लायन गुरप्रीत सिंह सैनी जोन चेयरमैन 321-डी भी विशेष तौर पर शामिल हुए। रिजन चेयरमैन गुरदीप सिंह कंग ने लायन अतुल जैन और उनकी टीम के प्रयास को सराहनीय बताया और फगवाड़ा निवासियों को पुरजोर अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कोविड रोधी टीका लगाया जाए, ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। इस दौरान लायन अतुल जैन ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के डायरेक्टर भी गुरदीप सिंह कंग हैं। उन्होंने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी ऐसे से प्रयास जारी रखे जाएंगे। लोगों को भी टीकाकरण के अलए बढ़ चढ़ कर आगे आने की जरूरत है, इसलिए अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं।

अतुल जैन ने प्रोजैक्ट डायरैक्टर गुरदीप सिंह कंग के अलावा स्वास्थ्य विभाग की समूची टीम का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीनियर कांग्रेसी नेता अविनाश गुप्ता बाशी, क्लब के पीआरओ लायन संजीव लांबा, लायन सुमित भंडारी, लायन पवन चावला, लायन रणधीर करवल, लायन विपन कुमार, लायन अजय कुमार के अलावा धीरज कुमार, विजय अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी