पौधे लगाने के साथ इनकी संभाल भी जरूरी : खुराना

लायंस क्लब फगवाड़ा सेंट्रल के प्रधान पंकज अग्रवाल की अगुवाई में पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:50 PM (IST)
पौधे लगाने के साथ इनकी संभाल भी जरूरी : खुराना
पौधे लगाने के साथ इनकी संभाल भी जरूरी : खुराना

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लायंस क्लब फगवाड़ा सेंट्रल के प्रधान पंकज अग्रवाल की अगुवाई में रामगढि़या सीनियर सेकेंडरी (लडकियां) फगवाड़ा में पौधे लगाने की मुहिम के तहत शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए गए। क्लब की ओर से स्कूल को 30 गमले और पौधे भी भेंट किए गए। क्लब की ओर से इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर मदन लाल रहे। इस मौके क्लब के चार्टर प्रधान लायन रणजीत सिंह खुराना ने पौधों का इंसानी जिदगी में महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पौधे जन्म से लेकर मरण तक इंसानी जिदगी के कुछ न कुछ देते है। हम आज आधुनिकता की दौड़ तथा विकास के नाम पर पेड़ों का अंधाधूंध कटाई कर रहे है। जिसके चलते ही कुदरती ताना बाना बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब का नैतिक फर्ज बनता है कि हम पौधे लगाने की मुहिम को तेज और अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाएं और इनकी देखभाल की तरफ विशेष ध्यान दें।

इस मौके पर स्कूल प्रि. सविता रानी ने स्कूल की तरफ के क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया। सचिव गुरप्रीत गोरा, कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह, पीआरओ गुरविदर सिंह सैहंबी, राजीव सूद, रंजीत सौंधी, रविदर, अध्यापक सरिता स्याल, मनजीत कौर बसरा, आशा भाटिया, हरविदर कौर, अलविदर कौर, निशा कुमारी, राजिदर कौर, मनजीत कौर, इंद्रजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी