मौलिक अधिकारों की जानकारी देगा लीगल लिटरेसी क्लब : अजीत पाल सिंह

लीगल लिटरेसी क्लबों के इंचार्ज के साथ चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी अजीत पाल सिंह की ओर से बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:17 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:08 AM (IST)
मौलिक अधिकारों की जानकारी देगा लीगल लिटरेसी क्लब : अजीत पाल सिंह
मौलिक अधिकारों की जानकारी देगा लीगल लिटरेसी क्लब : अजीत पाल सिंह

जागरण संवाददाता, कपूरथला : जिला कानूनी सेवा अथारिटी की ओर से अलग-अलग स्कूलों में चल रहे लीगल लिटरेसी क्लबों के इंचार्ज के साथ चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव अजीत पाल सिंह ने बैठक की। उन्होंने क्लब इंचार्जो को बताया कि विद्यार्थियों व आम जनता के लिए स्कूलों व कॉलेजों में कानूनी साक्षरता क्लब स्थापित किए गए हैं। जिला कानूनी सेवा अथारिटी की ओर से 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर करवाए गए समारोह से शुरूआत करके अगले साल 26 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। आम जनता को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जज अजीत पाल सिंह ने कहा कि स्कूलों व कालेजों में चल रहे लीगल लिटरेसी क्लबों की ओर से महिलाओं के अधिकार, रिश्वतखोरी, मौलिक अधिकार व कर्तव्य के बारे जागरुक किया जाए। मानव अधिकार, उपभोक्ता अधिकार, दहेज की समस्या, सूचना का अधिकार, बुजुर्गों के अधिकार, बच्चों को लाजमी व निशुल्क शिक्षा का अधिकार के बारे में लोगों को बताया जाए। लोक अदालत, प्रणाली, सामाजिक समस्याओं, कानूनी सहायता, घरेलु हिसा व महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से संबंधी विषयों पर लेख, पोस्टर बनाना, भाषण मुकाबले, जागरूकता कैंप व सेमीनार का आयोजन किया जाए। इसके अलावा नुक्कड़ नाटकों से लोगों में जागरूकता पैदा की जाए। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को बताया कि कानूनी सहायता व सलाह लेने के लिए फ्रंट आफिस कपूरथला, फगवाड़ा व सुल्तानपुर लोधी में संपर्क किया जा सकता है। बैठक के दौरान किरण, सरबजीत सिंह, जगदीप सिंह, सूरत सिंह, निर्मल सिंह गिल व अन्य उपस्थित थे। लीगल लिटरेसी क्लबों के इंचार्ज को कानूनी सहायता स्कीमों संबंधी प्रचार सामग्री भी बांटी गई।

chat bot
आपका साथी