स्व. मदन गोपाल दुग्गल की रस्म पगड़ी ड्रीम पैलेस में आज

मृत्यु एक अटल सत्य है और इस दुनिया में जन्म लेने वाले हर मनुष्य केा जाना होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:54 PM (IST)
स्व. मदन गोपाल दुग्गल की रस्म पगड़ी ड्रीम पैलेस में आज
स्व. मदन गोपाल दुग्गल की रस्म पगड़ी ड्रीम पैलेस में आज

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

मृत्यु एक अटल सत्य है और इस दुनिया में जन्म लेने वाले हर मनुष्य को एक दिन इस दुनिया को छोड़कर अवश्य जाना है, लेकिन संसार में कुछ ऐसे लोग भी जन्म लेते है, जिनके जाने के बाद भी दुनिया उन्हे सदैव याद रखती है। ऐसी ही श्रेणी में शुमार थे लंडन ड्रीम पैलेस के पार्टनर स्व. मदन गोपाल जी दुग्गल।

स्व. मदन गोपाल दुग्गल किसी पहचान के मोहताज नहीं थे, बात साफ सुथरे व्यापार की हो, ईमानदारी से काम करने की या फिर समाज सेवा की, इसमें स्व. मदन गोपाल दुग्गल का नाम बड़े अदब से लिया जाता है। पैलेस की दुनिया में फगवाड़ा का नाम रोशन करने वाले स्व. मदन गोपाल दुग्गल बेशक शारीरिक रूप से आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के जेहन में उनकी यादें सदैव ताजा रहेगी।

30 जून 1956 को जन्म लेने वाले मदन गोपाल दुग्गल ने जीवन में लंबे संघर्ष के बाद पैलेस व्यवसाय व समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया। स्वर्गीय मदन गोपाल दुग्गल के पास गया कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति कभी खाली हाथ नहीं लौटा, वे अपने जीवन में जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव अग्रणी रहे। वहीं स्व. मदन गोपाल दुग्गल धार्मिक प्रवृत्ति के मालिक होने के साथ साथ बेहद संस्कारित थे। उन्होंने हमेशा लोगों को धर्म के साथ जुड़ने, शिक्षा का उजाला फैलाने, जरूरतमंदों की सेवा करने, बच्चों को अच्छे संस्कार देने, बड़ों का आदर सम्मान करने, पंजाबी सभ्याचार से जुड़े रहने व देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। स्वर्गीय मदन गोपाल दुग्गल से मिले अच्छे संस्कारों के चलते ही आज उनके दोनों भाई नरेश दुग्गल, जगदीश दुग्गल (काला) व दोनों बेटे शिवरंजन दुग्गल व आशू दुग्गल भी समाज सेवा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। 20 जून 2021 को मदन गोपाल दुग्गल सदा के लिए इस नश्वर संसार को अलविदा कह प्रभु चरणों में विलीन हो गए। उनके निधन की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई थी। फगवाड़ा वासियों के दिलों में उनकी यादें सदैव ताजा रहेंगी व मदन गोपाल दुग्गल द्वारा अपने नेक कामों से लोगों के दिलों में बनाई गई जगह हमेशा कायम रहेगी। स्वर्गीय मदन गोपाल दुग्गल की रस्म पगड़ी आज रविवार को दोपहर 2 से 3 बजे तक लंडन ड्रीम पैलेस बाईपास पलाही फगवाड़ा में संपन्न होगी। बताते चलें कि स्व. मदन गोपाल दुग्गल स्व. राम मूर्ति दुग्गल के पुत्र थे व स्व. प्राण नाथ दुग्गल के भतीजे थे, जिन्होंने पूरी उम्र आरएसएस परिवार व भारतीय जनता पार्टी की सेवा की और अब स्वर्गीय मदन गोपाल दुग्गल के भाई जिला भाजपा प्रधान राकेश दुग्गल सेवा भावना की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े रहे दुग्गल

स्व. मदन गोपाल दुग्गल का फगवाड़ा की अनेकों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ विशेष लगाव था। मदन गोपाल दुग्गल विरादरी सभा, जठेरे दुग्गला वेल्फेयर सोसायटी व बैदिक पुत्री पाठशाला ( बीपी माडल स्कूल ) के प्रधान रहे। वहीं स्वर्गीय मदन गोपाल दुग्गल का शमशान भूमि दुग्गला विरादरी, धर्मशाला दुग्गला एवं शिवाला जमुना दास मेन बाजार हदियाबाद के साथ अहम जुड़ाव रहा और इसके विकास में उनका विशेष योगदान भी रहा।

chat bot
आपका साथी