लाकडाउन से बाजारों में छाया सन्नाटा

रविवार को लाकडाउन के चलते फगवाड़ा में बाजार बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:10 PM (IST)
लाकडाउन से बाजारों में छाया सन्नाटा
लाकडाउन से बाजारों में छाया सन्नाटा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पंजाब की सरकार की ओर 15 मई तक प्रदेश में लाकडाऊन लगाया गया है। इसी के साथ-साथ प्रदेश में शनिवार व रविवार को संपूर्ण रूप से लाकडाउन लगाने के आदेश जारी किए गए है। रविवार को शहर के मेन बाजार समेत प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रही। हालाकि, मेडिकल स्टोर, अस्पताल व क्लीनिक खुले रहे। प्रशासन की ओर से जरूरी सामाने बेचने वाली को दी गई छूट के बावजूद शहर बिलकुल सुनसान दिखाई दिया और हर जगह सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को भी गोशाला बाजार, बासा वाला बाजार, गाधी चौक, गुरु हरगोबिंद नगर, सेंट्रल टाऊन, सर्राफा बाजार, मंडी रोड, बंगा रोड मार्केट, होशियारपुर रोड़, निम्मा वाला चौक, सराय रोड मार्केट, सिनेमा रोड, रेलवे रोड, नकोदर रोड सहित सभी प्रमुख बाजार बंद रहे। लाकडाउन को सफल बनाने के लिए शहर में कई जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। जालंधर-फगवाड़ा-लुधियाना नेशनल हाईवे पर जरूर वाहनों आवाजाही देखने को मिली। पुलिस अधिकारियों की ओर से शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों व चौकों का निरीक्षण किया गया। एसपी सर्वजीत सिंह बाहिया, डीएसपी परमजीत सिंह शहर का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे। प्रशासन की ओर से लोग फेस मास्क का नियमित रुप से प्रयोग करने के साथ साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा जा रहा है। एसपी सर्वजीत सिंह बाहिया ने कहा कि अगर शहर वासी कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लगाए गए लाकडाऊन के नियमों का पालन करेंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत जाएंगे।

chat bot
आपका साथी