कुलवंत कौर ने संभाला मेयर का पदभार

शालीमार बाग में स्थित नगर निगम दफ्तर में रविवार को निवनियुक्त मेयर ने टीम सहित पदभार संभाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:58 PM (IST)
कुलवंत कौर ने संभाला मेयर का पदभार
कुलवंत कौर ने संभाला मेयर का पदभार

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शालीमार बाग में स्थित नगर निगम दफ्तर में रविवार को विधायक राणा गुरजीत सिंह, पूर्व विधायक राजबंस कौर राणा, जिला योजना बोर्ड कपूरथला के चेयरमैन अनूप कल्हण, नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन मनोज भसीन, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा और नगर निगम के कार्यसाधक अधिकारी आदर्श कुमार शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में पार्षदों की उपस्थिति दौरान मेयर कुलवंत कौर बावा, सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार और डिप्टी मेयर विनोद कुमार सूद ने पदभार को संभाला। पार्षद नरिदर सिंह मनसू, पार्षद गरीश भसीन, पार्षद अजमेर सिंह सन्नी, किक्की वालिया, दीपक महाजन, करन महाजन, प्रेम कुमार अटवाल, दलबीर सिंह भोला, विशाल सोनी, बलबीर सिंह बीरा, मैडम सुनीता सूद, राजवीर सिंह बावा, दीप सिंह शेखूपुर के अलावा नगर निगम कपूरथला के कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति दौरान क्षेत्र विधायक राणा गुरजीत सिंह ने मेयर को शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त मेयर कपूरथला के सर्वपक्षीय विकास के लिए मेहनत से काम करेगी। मेयर कुलवंत कौर बावा, सीनियर डिप्टी मेयर राहुल चाबा और डिप्टी मेयर विनोद कुमार सूद ने संयुक्त तौर पर अपने कार्यभार संभालने के बाद विधायक राणा गुरजीत सिंह और शहर निवासियों को विश्वास दिलाया कि वह शहर के सर्वपक्षीय विकास और शहर निवासियों की मुश्किलों को दूर करने के लिए दिन रात प्रयत्नशील रहेंगे।

रामलीला कमेटी ने मेयर कुलवंत कौर को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : रविवार को नवनियुक्त मेयर कुलवंत कौर को श्री रामलीला धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से नगर निगम के दफ्तर में सम्मानित किया गया। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर राहुल मनसू व डिप्टी मेयर विनोद सूद को सभा के चेयरमैन विजय छाबड़ा, प्रधान बरिदर सूद की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर इनके अलावा मनोज खन्ना, एसके कालिया, संजीव भट्टी, गुलशन कालिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी