क्रांति क्रिकेट टीम ने स्काई क्लब जालंधर को हराया

लार्ड महावीर जैन स्कूल के मैदान में टी-20 मैच करवाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 05:44 PM (IST)
क्रांति क्रिकेट टीम ने स्काई क्लब जालंधर को हराया
क्रांति क्रिकेट टीम ने स्काई क्लब जालंधर को हराया

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : बेहद कम स्कोरिंग वाले रोमांचक टी-20 क्रिकेट मैच में क्रांति क्रिकेट क्लब ने आल-राउंडर खिलाड़ी राहुल पुंज की मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी से स्काई क्रिकेट क्लब जालंधर को चार विकेट से हरा दिया। रविवार को लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल में खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच में क्रांति क्लब ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्काई क्लब जालंधर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 114 रन बनाए इसमें टिंका ने 43 गेंद 40 रन, आशु ने 22 गेंद 25 व रितिक 20 गेंद 18 रन बनाए। क्रांति क्लब की ओर से अरूण कश्यप व सोहन सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट, जबकि नितिश कोछड़ व पिंदा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रांति क्रिकेट क्लब की पहले चार विकेट मात्र 49 रन पर ही गिर गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आल-राउंडर राहुल पुंज ने टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया और 30 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर क्रांति क्लब को 19 ओवर में जीत दिलाई। क्रांति क्लब ने यह मैच चार विकेट से जीता। क्रांति क्लब की ओर से पिंदा ने 21 रन, विशाल शर्मा शालू ने 11 रन व सोहन सिंह ने नौ रन का योगदान दिया। वहीं मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले आल-राउंडर खिलाड़ी राहुल पुंज को मैन आफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी प्रदीप आहुजा, उद्योगपति अमृतलाल जलोटा, युवा उद्योगपति रशम जलोटा व समाजसेवी डा. अनिल ओहरी ने दिया। इस अवसर पर पूर्व नगर कौंसिल प्रधान बलभद्रसेन दुग्गल, लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के प्रधान उद्योगपति समाजसेवी मोहिंदर पाल जैन, गुरजीत पाल वालिया, सीए अमित चड्ढा, गुरदीप दीपा, पूर्व पार्षद विक्की सूद, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश बिट्टू, युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर, विधायक पीए अमरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

खेल युवाओं को नशों से दूर व स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम : धालीवाल

मैच में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए। विधायक ने विजेता टीम क्रांति क्लब को सम्मानित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा व प्रोत्साहित करने के लिए हर उचित कदम उठा रही है, इसके लिए गांवों में नए खेल स्टेडियम भी बनाए जा रहे है। विधायक धालीवाल ने कहा कि खेल युवाओं को नशों से दूर व स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम है, इसलिए युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों की तरफ भी अपना ध्यान लगाना चाहिए। राजिंदर सिंह एडीशल एससी पावरकाम, फगवाड़ा

chat bot
आपका साथी