क्रांति क्रिकेट क्लब ने जालंधर को हराया

लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के मैदान पर रविवार को टी-20 मैच करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 05:43 PM (IST)
क्रांति क्रिकेट क्लब ने जालंधर को हराया
क्रांति क्रिकेट क्लब ने जालंधर को हराया

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान पर रविवार को क्रांति क्रिकेट क्लब फगवाड़ा व मालको क्रिकेट क्लब जालंधर के बीच टी-20 मैच खेला गया। क्रांति क्लब ने टास जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। मालको क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 पर 186 रन बनाए और क्रांति क्लब को 187 रन का टारगेट मिला। मालको क्लब की ओर से अनिल ने 40 गेंद 78 रन, हरमन 31 गेंद 36 रन व मनिंदर ने 27 गेंद 28 रनों की पारी खेली। क्रांति क्लब के गेंदबाज अरुण कश्यप, सोहन सिंह व मुरली ने 1-1 विकेट लिया। क्रांति क्लब ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 187 रन बनाकर इस टी-20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की।

हालांकि क्रांति क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पिंदा में रूप में पहला महत्वपूर्ण विकेट मात्र 15 रन पर गिर गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अंकुश ओहरी ने 49 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेलकर क्रांति क्लब को जीत दिलाई। मैच में मनू सोनी ने 30, सादिक अली ने 23 व विशाल शर्मा शालू ने 24 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। नाबाद 76 रन की पारी खेलने पर अंकुश ओहरी को मैन द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में जाने-माने उद्योगपति अमृत लाल जलोटा व युवा उद्योगपति रशम जलोटा विशेष तौर पर शामिल हुए और उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य रमेश सचदेवा, भाजपा नेता वेद प्रकाश तनेजा, अमित ओहरी, यतिन शर्मा, निखिल कोछड़, नितिश कोछ़ड, राम भवन यादव, शिवम ओहरी, मनू शर्मा, सिद्धांत शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी