क्राति क्रिकेट क्लब ने जालंधर को हराया

फगवाड़ा के लार्ड महावीर जैन स्कूल के मैदान में टी-20 मैच करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:32 PM (IST)
क्राति क्रिकेट क्लब ने जालंधर को हराया
क्राति क्रिकेट क्लब ने जालंधर को हराया

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : खिलाड़ी सादिक अली के 61 रन व भिंदा के शानदार 42 रन की पारी की बदौलत क्राति क्रिकेट क्लब ने आशु इलेवन जालंधर को चार विकेट से हरा दिया। रविवार को लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के मैदान पर क्राति क्रिकेट क्लब व आशु इलेवन जालंधर के बीच खेले गए टी-20 मैच में आशु इलेवन जालंधर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में आशु इलेवन जालंधर की टीम ने आठ विकेट खोकर 156 रन बनाए। खिलाड़ी विक्की ने 26 रन, साहिल 24 व वरूण 23 रन बनाए। वहीं, क्रांति क्लब की ओर से नितीश कोछड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट, विंदा ने दो विकेट और अरूण रसीला और साहिल ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रांति क्रिकेट की शुरुआत ठीक नहीं रही। क्राति क्रिकेट क्लब के दो खिलाड़ी जल्द आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज भिंदा ने शानदार बल्लेबाजी करते 28 गेंद में 42 रन जोड़े। खिलाड़ी सादिक अली ने 36 गेंदो में नाबाद 61 रन बनाए और मैच में क्रांति क्रिकेट क्लब को शानदार जीत दिलवाई। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाघा शामिल हुए। उन्होंने टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी सादिक अली को मैन आफ दी मैच अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहें तथा खेलों में भाग लें। खेलों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर भाजयुमो नेता अशोक दुग्गल, आशु सांपला, लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के प्रधान व उद्योगपति मोहिदरपाल जैन, अमृत लाल जलोटा, शालु शर्मा, अमित ओहरी, जतिन शर्मा, अंकुश ओहरी, मन्नू, नीतीश कोछड़, रामभवन यादव, सिद्धांत शर्मा, करमजीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी