क्रांति क्रिकेट क्लब ने एसीसी जालंधर को हराया

फगवाड़ा के लार्ड महावीरा जैन स्कूल के मैदान में टी-20 मैच करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 06:22 PM (IST)
क्रांति क्रिकेट क्लब ने एसीसी जालंधर को हराया
क्रांति क्रिकेट क्लब ने एसीसी जालंधर को हराया

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : क्रांति क्रिकेट क्लब फगवाड़ा ने मैन आफ द मैच अमित ओहरी शानदार गेंदबाजी की बदौलत आदर्श क्रिकेट क्लब जालंधर को रोमांचक टी-20 मैच में 10 रन से हरा दिया। लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान पर क्रांति क्लब व आदर्श क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए टी-20 मैच में आदर्श क्लब ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रांति क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते सादिक अली के 33 गेंद 44 रन व प्रतीक वालिया के 28 गेंद 34 रन की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाकर आदर्श क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया। आदर्श क्लब की ओर से वार्नक ने शानदार गेंदबाजी करते चार ओवर में मात्र 11 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि पंकज ने तीन व राघव ने भी दो विकेट लिए। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी आदर्श क्रिकेट क्लब जालंधर की शुरुआत बेहद शानदार रही और उसके दोनो सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 35 रन व करण ने 36 रन की शानदार पारी खेल कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। मध्यक्रम के बल्लेबाज नाकाम रहे और बाद में बल्लेबाज पवन ने 17 व नीटू ने 22 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन आदर्श क्लब 20 ओवर में सात विकेट खोकर 137 रन बना पाया। क्रांति क्लब की ओर कप्तान अमित ओहरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके जबकि अरूण कश्यप, विशाल शर्मा शालू व पिंदा ने एक-एक विकेट लिया। क्रांति क्लब ने यह मैच 10 रन से जीता। मैच में युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर विशेष तौर पर शामिल हुए और उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के प्रधान उद्योगपति मोहिंदरपाल जैन, अंकुश ओहरी, यतिन शर्मा, रामभवन, मुरली, राहुल पुंज, शिवम ओहरी, मनू शर्मा, मनू सोनी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी