मोहल्ला शेरांवाला में तुलसी विवाह करवाया

मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए इसी भाव को सत्य साबित करते हुए मुहल्ला शेरांवाला गेट निवासियों ने पर्यावरण एवं स्वछता के प्रति जागरूक हो कर गत वर्ष जहाँ कूड़े के ढेर लगते थे उस स्थान को साफ करवाया और वंहा फूलों वाले पोधे लगाये और बाद में वंहा तुलसी माता की स्थापना की। अब समय समय पर यहां धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:36 PM (IST)
मोहल्ला शेरांवाला में तुलसी विवाह करवाया
मोहल्ला शेरांवाला में तुलसी विवाह करवाया

संवाद सहयोगी, कपूरथला। मोहल्ला शेरांवाला गेट के निवासियों ने तुलसी माता के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी माता की विधिवत पूजा अर्चना से की गई। इसके बाद तुलसी माता को श्रृंगार की समग्री भेंट की गई व पूजा की गई। इसके मधुर भजनों पर झूमते हुए भक्तजनों ने भगवान श्री राधा कृष्ण के चरणों में अपनी हाजरी लगाई। कार्यक्रम के अंत में आरती गायन के प्रभु प्रेमियों में प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर वीनू, शोभा रानी, मोनू रानी, बेवी, ऊमिला देवी, शकुंतला देवी, कृष्णा जोशी, बाला रानी, रजनीश, मुकेश रानी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी