मौसम का बदला मिजाज, परेशान हुए किसान

बुद्धवार क्षेत्र के गांव सरांय जट्टा मेवा सिंह वाला डौला शालापुर इत्यादि गांवों करीब पौने पांच वजे आसमान से आफत बरसने लगी जिससे दर्जन के करीब बताए जा रहे गांवों के खेतों में खड़ी हजारो एकड़ भूमि में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:30 AM (IST)
मौसम का बदला मिजाज, परेशान हुए किसान
मौसम का बदला मिजाज, परेशान हुए किसान

संवाद सहयोगी,  सुल्तानपुर लोधी /कपूरथला : बुधवार बाद दोपहर धूल भरी आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से सुल्तानपुर लोधी के दस से ज्यादा गांवों में किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। वहीं कटाई के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी गेहूं की करीब 80 प्रतिशत फसल तो खेत में ही बिछ गई। जो बर्बाद होने की कगार पर है। किसानों का कहना है कि बीते दिनों ही सुल्तानपुर लोधी तहसील के किसानों की 120 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई थी। वहीं अब मौसम ने भी किसानों पर कहर बरपाया है। दर्जन भर गांवों के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। काबिलेगौर हो कि बुधवार को क्षेत्र में आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि हुई। बारिश ने जहां पकी फसल को नम कर दिया तो वहीं आंधी ने लहलहाती फसल को खेतों में बिछा दिया। वहीं सबसे अधिक मुसीबत उन क्षेत्रों में आन पड़ी है जहां ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से फसल बर्बाद ही हो गई है। ओलावृष्टि से न सिर्फ गेहूं की फसल को बल्कि सब्जियों को भी नुकसान हुआ है। तहसील के गांव सराय जट्टां, मेवा सिंह वाला, डौला, शालापुर आदि में यह आफत बनी हुई है। गांव जट्टा दी सराए के पूर्व सरपंच चरनजीत सिंह ढिल्लो, नंबरदार सवर्ण सिंह, लहबर सिंह, फकीर, मेवा सिंह वाला, फौजी तारा सिंह, दलजीत सिंह, साबका सरपंच प्यारा सिंह, बिल्ला मशीना वाला आदि ने बताया कि उनकी फसल पक कर पूरी तरह तैयार खड़ी थी, जिसे दो दिन बाद काटा जाना था। उन्होंने बताया कि आस पास के लगभग एक दर्जन गांवों में किसानों की गेहूं की फसल के अलावा खरबूजा, घीया, खीरा, टमाटर की खेती को भी नुक्सान हुआ है। हरमिन्द्र सिंह ढिल्लों सरायं जट्टा ने बताया कि औलावृष्टि के चलते गेहूं की 80 से 85 प्रतिशत फसल बिछ कर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है।

सड़कों पर गिरे पेड़, राहगीर हुए परेशान

साफ मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि दिन के समय ही शाम का अहसास हो गया। दिन के समय ही काले बादल छाये दिखे। तूफान व तेज बारिश के कारण काला संघिया कपूरथला मार्ग व अन्य लिक सडकों पर पेड़ टूट कर गिर पड़े। जिस कारण आते जाते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस आंधी के कारण कई दुकानों व अन्य संस्थानों के फ्लैक्स बोर्ड टूट कर गिर गए। करीब एक घंटा हुई बारिश व आंधी ने आवाजाही प्रभावित कर दी। हालंाकि कुछ समय बाद मौसम बिलकुल साफ हो गया। अभी और बढ़ सकती हैं मुश्किलें

कृषि माहिरों ने कहा कि तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल प्रभावित हुई है। लेकिन बारिश का स्तर हल्की बूंदाबांदी तक ही रहा। जिससे कई इलाकों में गेहूं की फसल ज्यादा प्रभावित नहीं हुई। हालांकि आगामी दिनों में मौसम खराब होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। किसानों को मिले मुआवजा

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष जत्थेदार परमजीत सिंह खालसा ने मांग की है कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी