फ्लैग मार्च निकाला, कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

प्रदेश सरकार और सेहत विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत डीसी दीप्ति उप्पल के आदेश पर एसडीएम वरिन्दरपाल सिंह बाजवा और डीएसपी सुरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में फूड सेफ्टी टीम और पुलिस कर्मियों ने शहर के अलग-अलग बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 12:55 AM (IST)
फ्लैग मार्च निकाला, कोरोना के खिलाफ किया जागरूक
फ्लैग मार्च निकाला, कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, कपूरथला : प्रदेश सरकार और सेहत विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत डीसी दीप्ति उप्पल के आदेश पर एसडीएम वरिन्दरपाल सिंह बाजवा और डीएसपी सुरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में फूड सेफ्टी टीम और पुलिस कर्मियों ने शहर के अलग-अलग बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान शहरवासियों और दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। फूड सेफ्टी टीम ने ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल, जूस की दुकानों पर चेकिंग की तथा सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने के लिए कहा गया। लोगों को शारीरिक दूरी का ध्यान रखने, मास्क पहनने, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और अन्य उपाय के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा मीट बेचने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायतें दी कि मीट जालीदार कमरों में इसको बेचा जाए। फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन की ओर से शहर वासियों से अपील की गई कि बिना जरूरत के घर से बाहर न निकला जाए। विशेष तौर पर बच्चों और बुजुर्गो को इस संबंधी पूरी सावधानी रखनी चाहिए। इसके अलावा घरेलू क्वारंटाइन का महत्व, फ्लू के लक्षणों और उसके बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। अनलॉक-1 के दौरान लगाई गई पाबंदियों का महत्व बताया गया। मौके पर अवसर पर सहायक कमिश्नर फूड डॉ. हरजोत पाल सिंह, फूड इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज दीपक शर्मा, एसएचओ कोतवाली नवदीप सिंह, एसएचओ सिटी हरजिंदर सिंह, इंचार्ज ट्रैफिक एजुकेशन सेल गुरबचन सिंह बंगड़ व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी