दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी, अज्ञात चोरों पर केस

थाना कबीरपुर की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान में सामान चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 12:58 AM (IST)
दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी, अज्ञात चोरों पर केस
दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी, अज्ञात चोरों पर केस

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना कबीरपुर की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान में सामान चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्रेम सिंह पुत्र साधू सिंह वासी गांव महजीतपुर ने बताया कि उसकी परमजीतपुर के पास मेन सड़क को लगती एक जमीन है, जिसमें उनकी ओर से एक बड़ी व दो छोटियां दुकानों का निर्माण किया गया है। उसने बताया कि उनकी ओर से बड़ी दुकान पंजाब ग्रामीण बैंक को किराए पर दी गई है व खाली दुकान में वे अपनी लेबोरेटरी चलाता है व उसके साथ की दुकान अभी खाली पड़ी है, इन तीन दुकानों के पिछले हिस्से खाली जगह में चार दीवारी की हुई है, खाली पड़ी दुकान को पिछले हिस्से भी लोहे का शटर लगा हुआ था। 31 मई रविवार को उसने अपनी दुकान खोली थी और वे रात को अपनी दुकान बंद करके चला गया, जब सोमवार की सुबह जब दुकान पर आया, तो बैंक खुला था और दुकान का शटर खोल कर देखा, तो उनकी दुकान के अंदर शटर कटर से काटा हुआ था व उसकी दुकान में पड़ता एक कलर बीपीएल टीवी, दो सीलिग फैन, एक एनवेटर सहित बैटरा व दो हजार रुपये की नगदी गायब थी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी