कोरोना से महिला की मौत, 21 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:14 PM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, 21 संक्रमित
कोरोना से महिला की मौत, 21 संक्रमित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में सोमवार को कोरोना से 61 वर्षीय महिला निवासी गांव टिब्बा की जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से 532 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को जिले में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की सख्या 17487 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आई है तथा संक्रमितों की संख्या भी कम हुई है। सेहत विभाग की ओर से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के 219 एक्टिव केस चल रहे हैं। सोमवार को 33 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे है। अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 16739 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 1186 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 1115 नेगेटिव व नौ की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। निजी लैब में किए गए टेस्ट में 12 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम ने जिले में सोमवार को कोरोना टेस्ट के लिए 2908 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें कपूरथला से 977, फगवाड़ा से 346, भुलत्थ से 141, सुल्तानपुर लोधी से 120, बेगोवाल से 146, ढिलवां से 220, काला संघिया से 147, फत्तूढींगा से 310, पांछटा से 276 व टिब्बा से 225 लोगों के सैंपल लिए गए है। सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आएगी।

chat bot
आपका साथी